अगरबत्ती बिज़नेस कैसे करे ?
अगर आप कोई महिला हो या पुरुष हो और आप खुद कुछ करके दिखाने के लिए सोचते हो तो अगरबत्ती बिज़नेस एक बहोतही अच्छा बिज़नेस है। अगरबत्ती एक ऐसी वस्तु है जो सबके घरो में इस्तेमाल की जाती है। यह एक ऐसा व्यवसाय हे जो कभी भी रुक नहीं सकता। कम लागत में आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। किसी भी पूजा करने के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय उत्सवोमे ज्यादातर इसका इस्तेमाल होता है। आप घर बैठके भी कम जगह में यह व्यवसाय शुरू कर सकते है। सरकारने भी आत्मनिर्भर भारत बनाने के नुसार बेरोजगार लोगोके लिए खादी व ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रस्तावित एक कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
आप यह व्यवसाय दो प्रकारसे कर सकते हे।
- आप अगरबत्ती का खुद का ब्रैंड बनाकर बेच सकते हो।
- आप किसी कंपनी के मार्फ़त अपना माल बेच सकते हो।
अगरबत्ती बनाने के लिए निचे दिए गए प्रमुख निवेश की आवश्यकता होती है।
- अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहा से लाये।
- अगरबत्ती बनाने की मशीन किस प्रकार की होती है।
- अगरबत्ती का उत्पादन,पैकजिंग और वितरण किस प्रकार करे।
अगरबत्ती निर्माण के लिए कच्चा माल कहांसे लाये।
एक अच्छी गुणवत्तापूरक अगरबत्ती बनाने के लिए निचे दी गई सामग्री की आवश्यकता होती है। जैसे की
चुरा पावडर जिसको चारकोल भी कहा जाता है। इसका एक किलो का मूल्य १३ रुपये हो सकता है।
जिगट पावडर इसका १ किलो का मूल्य ६० रुपये हो सकता है। वाइट चिप्स पावडर इसका १ किलो का मूल्य २५ रुपये हो सकता है। गम पावडर। नरगिस पावडर। बाँस की लकड़ी इसका १ किलो का मूल्य १२० रुवाये तक हो सकता है । गोंद, जोस, तब्बू इत्यादि फ़ूलोंकी पंखुडिया चन्दन पावडर इसका एक किलो का मूल्य ३५ से ४० रुपये तक होता है।
एक अच्छा इत्र जो आवश्यक सुगन्धि मसालों और तेल से बनाया गया हो जिसका मूल्य ४०० या ५०० तक हो सकता है। अगरबत्तियोंकी पैकिंग करने के लिए आवश्यक सामग्री। जैसे की पेपर बॉक्स जो १ डज़न ८० रुपये तक आ जाता है। रैपिंग बैग्स ४० रुपये तक मिलता है। ऊपर दी गई सामग्री आपको किसी भी लघु उद्योग सामग्री बेचनेवाले दुकानों में मिल सकती है।
बिज़नेस शुरू करने से पाहिले जो लोग यह बिज़नेस कर रहे हे उनसे संपर्क कीजिये। कच्चा माल कहांसे ख़रीदा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी जमा कीजिये। कच्चे माल का वितरण करनेवाली कम्पनिया कोनसी है यह भी जानना जरुरी है।
अगरबत्ती बनाने की मशीन किस प्रकार की होती है।
अगरबत्ती बनाने की लिए कई प्रकार की मशीने काम में लाई जाती है। इनमे मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और प्रोडक्शन मशीन का समावेश होता है। इसके साथ ही एल्युमीनियम ट्रे , हिट सीलिंग मशीन ,वजन करने वाली मशीन ,बैग सिलाई मशीन , रॉ मटेरियल मिक्स करने के लिए कंटेनर आदि की आवश्यकता होती है। हमारे देश में ऑटोमैटिक मशीन की कीमत ३० हजार से लेकर २ लाख तक इस तरह की मशीन मिल जाती है। इनके उपयोग से साधारण एक मिनिट में १५० से २०० अगरबत्तियां बनके तय्यार हो जाती है।
अगरबत्ती का उत्पादन ,पैकजिंग और वितरण किस प्रकार करे।
ऑटोमैटिक मशीने एक दिन में १०० kg अगरबत्तियां बना सकती हे। अगर आप हाथसे या मजूरोंसे अगरबत्तियां घरेलु तौर पर बना रहे हो तो उसको ज्यादा समय लग सकता है कोई भी वस्तु उसके पैकिंग और आकर्षक दिखने पर बेचीं जाती है।
पैकजिंग के लिए लोगोंके धार्मिक मनःस्थिति को जानकर उस तरह उनको मन को पसंद आनेवाली प्रिंटिंग कर सकते हो पैकेजिंग के लिए आप किसी भी पैकजिंग एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है। प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया साइट्स , अखबार , एडवरटाइजिंग कंपनी के मदत से मार्केटिंग कर सकते है।
कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहिले आपको बिज़नेस प्लान करना जरुरी होता है। मार्केट रिसर्च करके आप उत्पादन कर सकते हे। अगरबत्ती व्यवसाय का पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करे। टैक्स फाइल करने के लिए GST नंबर प्राप्त करे। NOC जो आपके शहर के प्रदुषण नियंत्रण मंडल से मिलता है वो भी प्राप्त करले। इस प्रकार आप घरेलू या व्यवसाई तौर पर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है