किसानों के लिए खुशखबरी, देखें कैसी रहेगी इस साल बारिश
हमारी अधिकतर अर्थव्यवस्था ये खेती पे आधारित होती है, अगर अछि बारिश हुई तो किसानो के साथ हमारी अर्थव्यवस्था बी अच्छी रहती है मगर अगर बारिश नहीं हुई तो अकाल के कारन काफी सारा नुकसान होता है
>>>>>>>खेती से जुड़े व्यवसाय<<<<<<<
हमारी खेती भी पानी पे आधारित होती है और हमारे देश में खेती के लिए हम सभ मॉनसून पे आधारित होते है,
पिछले साल अच्छी बारिश हुई थी लेकिन कई जगहों पर अति वृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ था। इस साल किसानों के लिए अच्छी खबर है। देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है। स्काईमेट एक निजी मौसम विज्ञान संगठन है जो औसत वर्षा के 96 से 104 प्रतिशत का पूर्वानुमान लगाता है।