इस बार के मोदी सरकार अपने बजट में कृषि कानून रद्द होने के बाद कृषि बजट में किसानों के लिए क्या क्या योजनाए लाती है और कौनसी योजनाओ का किसानो के लिए ज्यादा फायदा होगा ये बांतों को बेहद अहम माना जा रहा है. किसान को भी वित्त मंत्रालय से काफी उम्मीदें है

इस साल २०२२ में आनेवाले कृषि बजट (Agriculture Budget 2022 ) में किसानों और कृषि विभाग से जुड़ी व्यापारियों को काफी सारी उम्मीदे है उसका कारन जो साल मैं जो बारिश हुई है उसके कारन किसानो का काफी सारा नुकसान हु था और जो फसल पैन कमाने की जो आशा थी वो सब बारिश के साथ पानी मैं गई कारण कई राज्य मैं अतिवृष्टि के कारन और सलग गिरने वाली बारिश के कारन इस साल फसल की पैदावार अछि नहीं हुवी और जिसके कारन देश का किसान संकट मैं पड़ा था

वैसे अगर मोदी सरकार की बात करे तो उन्होने किसान के लिए पिछले 5- 7 सालो मैं कुछ अच्छे योजनाए लाई है जैसे कुसुम सोलर पंप, किसान सन्मान निधि योजना, किसान योजना, कृषि उन्नति योजना, कृषि आमदनी बिमा योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सिंचाई योजना, आदर्श ग्राम योजना, दिन दयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्या योजना, ग्राम ज्योति योजना ये सारी योजनाए मोदी सर्कार की कार्यकाल मैं सुरु हुई है

किसान ज्यादातर चाहते है की योजनाओं के साथ ही अगर सिंचाई तंत्र मजबूत करने के लिए सरकार इस कृषि बजट पर ध्यान देगी अच्छा होगा, खेती के लिए बिजली मुहैया कराने के साथ बिजलीपर किसान पर होनेवाली सक्तिपर निर्णायक कदम इस बजेट मैं होने चाइये , उपज के लिए मंडियों के जरिए पुख्ता मार्केट की व्यवस्था करना चाइये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *