चिप्स बनाने का व्यवसाय
आज हम देखने वाले हैं की चिप्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें और उसकी मार्केटिंग कैसे करे, आलू के चिप्स ये एकमात्रा की चीज़ है जो की दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले आइटम मैं हैं जो, हर एक उम्र के लोगो को आलू के चिप्स खाना पसंद करते हैं और चिप्स खाने के लये कोई टाइम या फिर कोई स्पेशल दिन नहीं रहता जब भी मन करता है तो बच्चोसे लेकर बड़े तक खाने के लिए रोक नहीं पाता। आलू के चिप्स ज्यादातर लोग गुमने के टाइम मैं बस मैं, कार मैं, रेल मैं या फिर मूवी देखते समय खाते है, आलू के चिप्स जैसे किये वैसे मिलते जैसे तीखी, नमकीन, लहसुन, मिर्च, प्याज, आम के फ्लेवर मैं और कई तरह के कई स्वादों में मिल जाता हैं। छोटी सी छोटी कंपनियां से लेकर बड़ी सी बड़ी कंपनियां जो आलू के चिप्स बनाकर मुनाफा कमाती हैं।
आज हम देखेंगे की चिप्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें , निचे दी हुए जानकारी ध्यान से पड़े और आप अपना खुद का विश्लेषण करके निर्णय लीजिये
- चिप्स का कौनसा व्यवसाय करने वाले है
- चिप्स का व्यवसाय के लिए पैसा
- चिप्स का व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस
- आलू चिप्स के लिए कच्चा माल
- आलू के चिप्स की मशीनरी
- आलू चिप्स कैसे बनाये
- चिप्स की मार्केटिंग कैसे करे
चिप्स का कौनसा व्यवसाय करने वाले है
अगर अपने ये सोच लिए ये की आपको चिप्स का व्यवसाय करना है तो आप को ये व्=बात तै करने यह की आपको चिप्स बनाने का कौनसा व्यवसाय करना है निचे हमने प्रकार दिए है इनमेसे आप सेलेक्ट कर सकते हो
- आप को गरमा गरम चिप्स आपको दुकान डालकर तुरंत बेचना है
- चिप्स की पैकिंग करके आपको वो दुकानदारों को बेचना है
- चिप्स बनके चिप्स बचने वालो को आपको चिप्स सप्लाई करना है
☞ पनीर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें और उसकी मार्केटिंग कैसे करे ☜
चिप्स का व्यवसाय के लिए पैसा
अगर चिप्स का कौनसा व्यवसाय करने वाले है ये सोच लिया तो आपको उसके हिसाब से आपको चिप्स का व्यवसाय शुरू करने मैं पैसा लगने वाला है, आपको चिप्स के लिए लगने वाली रॉ मटेरियल जैसे बटाटा, तेल, दुकान किवा गोडाउन किंवा रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाला खर्चा ये सब के लिए पैसा लगने वाला है
अगर आपको चिप्स पुराने तरीकों से हाथ से बनाने है तो आपका कम से कम १०००० से लेकर २५००० तक खर्चा लग सकता है, लेकिन अगर आपको मशीन से चिप्स बनाने है और उसे पैकेट मेल डालकर बिकवाना है और आपका ब्रांड नाम डालना है तो आपको ५०००० से लेकर २५०००० तक खर्चा लग सकता है
चिप्स का व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस
आपका मार्किट का सर्वक्षण होने के बाद आप को चिप्स का व्यवसाय के लिए लगने वाले सब लाइसेंस और पेपर का नियोजन करना पड़ेगा
निचे कुछ जानकरी आप देखा सकते हो और राज्यों और सिटी के हिसाब से लगने वाले कागजाद अलग रहते है, आप अपने CA (अकउंटेंट ) से अधिक जानकारी हासिल कर सकते होनिचे हमने कुस्ज जानकारी दी है जो आपको मदत मिल सकती है
- लीज़ एग्रीमेंट शॉप के लिये
- व्यवसाय निर्माण का लाइसेंस (शॉप एक्ट)
- बैंक अकाउंट खोलना
- गुड्स एंड सर्विस टैक्स सर्टिफिकेट
- FSSI Registration
- ब्रांड रजिस्ट्रेशन (लोगो और नाम का ट्रेडमार्क)
☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟☟
☞ खेती से जुड़े व्यवसाय☜
☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝
आलू चिप्स के लिए कच्चा माल
हर एक व्यवसाय के लिए कच्चा माल का मिलना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है, क्यूंकि कच्चा माल अगर जल्दी और कम कीमत पर मिलता है तो उसका लाभ आपको आपके उद्योग मैं होता है, चिप्स के लिए आपको निचे दिए उहे माल की जरुरत रहती है
- बटाटा
- फ्लेवर पाउडर
- खाद्य तेल
- नमक
- अन्य सामग्री
आलू के चिप्स की मशीनरी
अगर आपको चिप्स को मशीन से बनाने है तो आप को चिप्स की मशीनरी की खोज करनी पड़ेगी, चिप्स बनाने की सबसे छोटी मशीन की क़ीमत रु २०,००० से लेकर १०,००,००० से अधिक है. आप चाहें तो इससे अधिक कीमत की मशीन भी खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए India mart की वेबसाइट आप की देख सकते हो
आलू चिप्स कैसे बनाये
आलू के चिप्स व्यवसाय स्टार्ट करने से पाहिले आपको आलू चिप्स कैसे बनाये ये सीखना सबसे अनिवर्य है, अगर आपको बनाना नहीं अत तो आप अपना पैसा और आपका ब्रांड नाम ख़राब कर सकते हो,
चिप्स बनाना सीखने के लिए आप उसका अनुभव ले सकते है और उसके बारे मैं यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हो
चिप्स की मार्केटिंग कैसे करे
- आप जहाँ पर चिप्स बनाने का सोच रहे हैं वह का मार्किट कैसा है ये सोच लीजिये, अगर आप दुकान मैं गरमा गरम चिप्स बनाकर बेचनेका सोच रहे हो तो आपको ये सोचना पड़ेगा की दुकान की जगह हे भीड़ भाड़ वाली चाइये, कॉलेज , स्कूल फिर भाजी मंडी से एकदम सठिक चाइये क्योंकि ज्यादा भीड़ अच्छा विकल्प रहता ह।
- अगर आप चिप्स बनाकर और पैकिंग करके बेचना चाहते हो तो आपको आपके एरिया से ३० km दायरेमें मार्किट की सर्वेक्षण करनी चाइये और ढकना चाइये की ३० km दायरे में कितनी कॉलेजेस है, स्कूल, कोचिंग क्लासेज के पास होटल है , दुकाने, मिठाईवाल्ये, चाय बेचने वाले, टपरी वाले ये सबका डाटा निकलना चाइये उसके हिसाबसे मार्किट कैसा है हे देखना महत्वपूर्ण है
- अगर आप को सिर्फ चिप्स बनाकर कंपनी को सप्लाई करना हैं तो आप ये खोज करे की आप के पास कोण कोनसी कंपनी है जो चिप्स के लिए दूसरों को आर्डर देती हैं उनकी लिस्ट तैयार करके आप अपना उन कंपनी को चिप्स बेचने का प्लान बना सकते हो