हॅलो आज हम आपको कूच ऐसी इन्फॉर्मशन देणे वाले है कि बिनभांडवली व्यवसाय आप घर बैठे नीचे दिये हुए व्यवसाय से कैसे कमा सकते हो ये आप को बतायेंगे
ब्लॉगिंग
बिज़नेस कंसल्टंट
रिक्रूटमेंट एजेंसी
ग्राफिक डिजाइनिंग
रियल इस्टेट ब्रोकर
Youtuber (you tube channel)
एफिलिएट मार्केटिंग
एकाउंटिंग बिज़नेस
ग्राफिक डिजाइनिंग
इन्फ्लुएंसर
कोचिंग क्लासेज बिज़नेस
ड्रॉपशिपिंग
ब्लॉगिंग
ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह काम करता हे। ब्लॉग करने के लिए बहोत आसान होता हे। उसके लिए आपको कंप्यूटर लैंग्वेजेज आना जरुरी नहीं हे। ब्लॉगिंग का मतलब होता हे की वो सभी कार्य जो एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग में नियमित रूप से करता हे। जैसे की अच्छी इन्फोर्मत्शनल ब्लॉग पोस्ट करना किसीभी वास्तु का ज्ञान देना उसकी seo करना , शेयरिंग करना ,लिंकिंग करना उसकी डिज़ाइन करना इस तरह के काम करना। ये सभी कार्य को मिलकर ब्लॉगिंग कहा जाता हे।
ब्लॉगिंग मतलब जो व्यक्ति अपना खुद का ब्लॉग बनाकर समय समय पर उस पर आर्टिकल्स लिखता हे या आपको सुनाता हे उसे ब्लॉगिंग कहा जाता हे। ब्लॉग बनाकर उस पर काम करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता हे जो पूरी तरह से ब्लॉग को संभालता हे। डेली ब्लॉग बनाके आप काफी सारा इनकम कमा सकते हे।
बिज़नेस कंसल्टंट
बिज़नेस कंसल्टंट एक ऐसा पर्सन होता हे जो हमें प्रोफेशनली एक्सपर्ट एडवाइस देते हे। वो एक्सपर्ट कैसे होते हे तो उन्होंने अपनी फील्ड में बहोत सारी जानकारी हासिल की हुई होती हे। बिज़नेस कंसल्टंट वो होता हे जिसने चीजों को देखा हो एक्सपेरिंस किया हो वो ज्यादा अचे से उस फील्ड को समज़ता हे। मार्केट के बारे में उसको पूरी जानकारी होती हे एक अच्छा बिज़नेस कंसल्टंट हमारे बिज़नेस को और ज्यादा उचाईपर लेके जा सकता हे। वो हमें पैसे कैसे स्पेंड करने हे ऑडियंस कहा ज्यादा हे जो हमारे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हे। एक अच्छा कंसल्टेंट जो होता हे वो कंपनी के प्रोब्लेम्स ,इश्यूज को बहोत जल्दीसे सोल्वे कर देता हे। ऐसे बहोत सारे कंसल्टिंग बुसिनेस्सेस होते हे जो आप अपने प्रोफेशन ,बेहतरीन ज्ञान और अनुभव का सही इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हे जैसे की
१) फाइनेंसियल कंसल्टंट
२) HR कंसल्टिंग
३) लीगल कंसल्टंट
४) मार्केटिंग कंसल्टंट
५) स्ट्रेटेजी कंसल्टंट
६) आईटी कंसलटेंट
७) सोशल मीडिया कंसलटेंट
८) फिटनेस कंसलटेंट
९) सेल्स कंसलटेंट
रिक्रूटमेंट एजेंसी
रिक्रूटमेंट एजेंसी क्या होती हे ये समज लीजिये। अगर किसी कंपनी को एम्पलॉयस की आवश्यकता हो और किसी इंसान को नौकरी की जरुरत हो तो इन दोनों को मिलाने का काम रिक्रूटमेंट एजेंसी का होता हे ये एक मीडिएटर होता हे कंपनी और एम्प्लोयी के बिच।
रिक्रूटमेंट एजेंसी काम कैसे करती हे
कंपनी के एच आर डिपार्मेंट में एजेंसी संपर्क करती हे। अगर किसी कंपनी में वैकेंसी होती हे तो रिक्रूटमेंट एजेंसी उस पोस्ट को लगने वाली बेसिक रिक्वार्मेंट जैसे के मिनिमम क्वालिफिकेशन ,अनुभव ,स्थान ये सारी चीजे और कंपनी के सम्बंधित सारी जानकारी इकट्ठा करती हे तथा एम्प्लॉय के सम्बंधित सारी जानकारी जमा कर उसका डेटाबेस तैयार करते हे। ये सारी जानकारी हासिल करने के बाद रिक्रूटमेंट एजेंसी कंपनी के पोस्ट को योग्य एम्पलॉयस की लिस्ट बनाते हे। रिक्रूटमेंट एजेंसी उन सभी एम्प्लॉई को संपर्क करती हे जिन्हे इस पोस्ट की जरुरत हो आउट वो हाँ करते हे तो कंपनी के साथ इंटरव्यू के लिए जुड़ा देते हे। इस तरह काम करके recturment एजेंसी कंपनी से कमिशन लेती हे।
रिक्रूटमेंट एजेंसी कई प्रकार होती हे जैसे की
१) आईटी एवं इंजीनिरिंग डिपार्टमेंट
२) आयल एवं गैस डिपार्टमेंट
३) फाइनेंसियल मार्केट डिपार्टमेंट
४) कंस्ट्रक्शन फील्ड
५) टीचर्स
इसमेसे किसी भी फील्ड में आपकी पकड़ मजबूत हो तो आप एजेंसी खोल सकते हे इसके आलावा ये भी जरुरी हे की मार्केट में जिस डिपार्टमेंट की जरुरत हो और आप बिना परेशानी ये काम कर सकते हो। रिक्रूटमेंट एजेंसी का आपको पाहिले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस तरह से आप अपनी रिक्रूटमेंट एजेंसी खोल कर बहोत सरे पैसे कमा सकते हो।
रियल इस्टेट ब्रोकर
रियल इस्टेट बिज़नेस यानि अचल संपत्ति यानि जमीन ,मकान ,दुकान इत्यादि खरीदने , बेचने या किराये पर देने का व्यापार।
रियल इस्टेट ब्रोकर का काम होता हे की होटल , ऑफिस , कमर्शियल बिल्डिंग्स को खरीदने और बेचने का काम। इसके लिए उसको मार्किट की अच्छी जानकारी होना जरुरी होता हे। रियल इस्टेट बिज़नेस दुनिया के सबसे बड़े बिज़नेस में जाना जाता हे। ब्रोकर प्रॉपर्टी बेचने किराये पर देने अथवा खरीदने में एक मीडिएटर का काम करता हे वे एक तरह से प्रॉपर्टी ओनर और बायर के बिच का ब्रिज होता हे। इन दोनों को मिलाकर डील फाइनल करता हे। इस काम के बदलेमे उसको अछि कमिशन या ब्रोकरेज मिलती हे। प्रॉपर्टी खोजना ,डील करना ,प्रॉपर्टी दिखाना ,रजिस्ट्री ऑफिस का काम करना ऐसे ब्रोकर के काम होते हे। जिससे आप काफी सारा मुनाफा कमा सकते हे।
Youtuber (you tube channel)
अगर आपके पास किसी बारे में जानकारी हो अच्छी नॉलेज हो तो आप अपना you tube चैनल खोल कर यूटूबर बन सकते हे। चाहे आप कोई हाउसवाइफ हो तो आप आपको जो भी आर्ट या पाककला हो डांसिंग सिंगिंग स्केचिंग कुछ भी आता हो तो आप उसपे ढेर सरे वीडियोस बनाकर इनफार्मेशन देकर फेमस यूटूबर हो सकते हो। घर बैठे पैसे कमाने का एक बहोतही अच्छा तरीका हे।
एफिलिएट मार्केटिंग
ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां affiliate Program चलती है। जैसे अमेज़ॉन , फ्लिपकार्ट , ebay ,स्नैपडील ऐसी बहोत सारि इन एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद कोई भी व्यक्ति उस वेबसाइट के किसी भी समान या प्रोडक्ट को बेच सकता है।
उसे बेचने के बाद उसको अच्छा कमिशन मिलता है। यह कमिशन अलग-अलग प्रोडक्ट का अलग होता है। इसी प्रोसेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आज कल ऑनलाइन शॉपिंग करने को लोग पसंदी देते हे इसलिए यह एक अच्छा मार्ग हे पैसे कमाने का।
एकाउंटिंग बिज़नेस
किसी व्यवसाय का वित्तीय लेनदेन का लेखाजोखा संभालना ,उसका रेपोरिंग करना तथा सारांश प्रस्तुत करने को एकाउंटिंग कहते हे
ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइन एक प्रकार का आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है। अगर आप क्रिएटिव है और कुछ नया करियर करने चाहते हे तो आपके लिए ग्राफिक डिज़ाइन इक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हे। न्यूज़ पेपर ,पब्लिक रिलेशन ,एलोक्ट्रॉनिक मीडिया , वेबपेजेस जैसी फील्ड में ग्राफिक डिसाइनर की आवश्यकता रहती हे।
इन्फ्लुएंसर
किसी कंपनी या बिज़नेस के प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोट करने को इंफ्लुएंसर कहते हे।
इंफ्लुएंसर का मतलब होता हे प्रभावशाली व्यक्ति , जो अन्य दूसरे व्यक्ति को सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, ट्विटर, आदि एवं किसी अन्य माध्यम जैसे ऑफलाइन से किसी वस्तु की और प्रभावित करता है, उसे ही इनफ्लुएंसर कहा जाता है ।
इंफ्लुएंसर के ३ प्रकार होते हे
ऑनलाइन इंफ्लुएंसर
वो प्रभावशाली व्यक्ति जो इंटरनेट के माध्यम से लोगो को किसी वस्तु को खरीदने के लिए प्रभावित करते हे।
जैसे की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ,इंटरनेट सेलेब्रटी
ऑफलाइन इन्फ्लुएंसर
वह प्रभावशाली व्यक्ति जो, किसी व्यक्ति या व्यक्ति के समूह को आमने-सामने खड़े होकर, किसी वस्तु को खरीदने के लिए प्रभावित करता है, उसे ही ऑफलाइन इनफ्लुया एनीमेटेड वीडियो के माध्यम से लोगों को किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है तो उसे वर्चुअल इन्फ्लुएंसर कहते है ।
वर्चुअल इन्फ्लुएंसर
जब कंप्यूटर से निर्मित ग्राफिक्स इंफ्लुएंसर एनीमेटेड वीडियो के माध्यम से लोगों को किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है तो उसे वर्चुअल इन्फ्लुएंसर कहते है ।
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हो जो अपने टैलेंट के द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, तो आप एक अच्छे इनफ्लुएंसर बन सकते है ।
कोचिंग क्लासेज बिज़नेस
अगर आपकी शिक्षा में रूचि हो तो आप खुदका कोचिंग क्लास शुरू कर सकते हे। इसके लिए सबसे पहले आपको जगह की जरुरत होती हे। शुरुवात में आप अपने घर से भी कोचिंग स्टार्ट कर सकते हे। किसी ऐसी जगह अपना क्लास शुरू कीजिये जहा ज्यादा क्लासेज ना हो। अपने कोचिंग क्लास की मार्केटिंग करो। ज्यादातार महिलाये भी ये बिज़नेस आसानीसे घर बैठे शुरू कर सकती हे। अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर स्टार्ट करने चाहते हो तो आप फ्रैंचाइज़ी भी ले सकते हो। किसी स्पेशल सब्जेक्ट के लिए भी आप कोचिंग कर सकते हो।
ड्रॉपशिपिंग
ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा व्यवसाय हे ,जो कि ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ा हुआ है और ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रोडक्ट्स को खरीदे, उसे अच्छी किम्मत में ग्राहकों को बेच सकता है और प्रॉफिट कमा सकता है. ड्रॉप शिपिंग मतलब जब कोई ग्राहक किसी उत्पाद का आर्डर ऑनलाइन देता है, तो ड्रॉपशिपिंग कंपनी उस उत्पाद का आर्डर उसके रिटेलर के पास भेज देती है और वो रिटेलर उस उत्पाद को सीधे ग्राहक के पास भेज देता है.
[…] >>>>>>>>>>बिनभांडवली व्यवसाय>>>>>>>>>> […]