किसान पुरस्कार योजना

किसानों का प्रोत्साहन बंधने के लिये किसान आत्मा योजना शुरु कि गई हे. इससे किसान अपनी फसलं और अच्छी तरह से उगायेंगे साथ हि सरकार को भी इसका फायदा होगा .देश कि आर्थिक स्थिती भी अच्छी होती हे .बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लाभ के लिए कई तरह के अलग-अलग योजनाएं आती रहती है। सरकार ने किसानों के लाभ के लिए बिहार कृषि योजना 2021 की शुरुआत की है। इसे Bihar Kisan Samman Puraskar Yojana 2021 भी कहते हैं।

किसान आत्मा योजना के तहत राशी कैसे मिलती हे ये जाण लिजिए

जो भी किसान आवेदन करेंगे उनका चयन किया जायेगा प्रखंड स्तर पर आवेदन करने वाले 10000 दिये जायेंगे वही आप जिला स्तर पर आवेदन करते हो तो आपको 25000 दिये जायेंगे जबकि राज्य स्तर पर चयनीत किये जाणे पर 50000 मिल जायेंगे .इसका कोई भी चार्जे नाही हे .कोई भी किसान इसका आवेदन कर सकता हे जिंके पास किसान रेजिस्ट्रेशन हे .आप छोटे चाहे बडे किसान हो इससे कोई मतलब नहीं हे यदी आप किसान हे तो आप आवेदन कर सकते हे

इस योजना के तहत किसानों को प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार के रुप में नगद राशि प्रदान की जाती है। योजना के लाभ के लिए लाभार्थी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करणे के लिये आपको Bihar Agriculture Management & Extension Training Institute (BAMETI) इस वेबसाईट पर आन होगा ।

अब यहा परऑनलाईनअँप्लिकेशन फॉर फार्मर अवॉर्ड २०२१ क्लिक ऑन करे । एक फॉर्म ओपन होगा उसको भरणा होगा

आपको कोणसे डोकमेण्ट चाहिये वो नीचे दिये हे

  • रेजिस्ट्रेशन नंबर
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • आयडी प्रूफ
  • शपथ-पत्र

इस तरह फॉर्म भरके किसान भाइयों योजना का जरूर लाभ उठाईये ।

अधीक जाणकारी के लिये खोजने के लिये नीचे दिये गये लिंक का उपयोग कर सकते हो

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना Online

बिहार कृषि योजना 2020

कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21)

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 21 Status

किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार

बिहार में कृषि की स्थिति

बिहार में कृषि की स्थिति 2020

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *