चिप्स बनाने का व्यवसाय

By: Information Giver

चिप्स व्यवसाय

चिप्स ये एकमात्रा की चीज़ है जो की दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले आइटम मैं हैं 

चिप्स का व्यवसाय के लिए पैसा

चिप्स का व्यवसाय शुरू करने मैं पैसा लगने वाला है, आपको चिप्स के लिए लगने वाली रॉ मटेरियल जैसे बटाटा, तेल, दुकान किवा गोडाउन किंवा रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाला  खर्चा ये सब के लिए पैसा लगने वाला है

चिप्स का व्यवसाय के लिए पैसा

चिप्स पुराने तरीकों से हाथ से बनाने है तो आपका कम से कम १०००० से लेकर २५००० तक खर्चा लग सकता है

चिप्स का व्यवसाय के लिए पैसा

मशीन से चिप्स बनाने है और उसे पैकेट मेल डालकर बिकवाना है और आपका ब्रांड नाम डालना है तो आपको ५०००० से लेकर २५०००० तक खर्चा लग सकता है

आवश्यक लाइसेंस

व्यवसाय निर्माण का लाइसेंस  गुड्स एंड सर्विस टैक्स सर्टिफिकेट  FSSI Registration ब्रांड रजिस्ट्रेशन

कच्चा माल

– बटाटा – फ्लेवर पाउडर – खाद्य तेल – नमक – अन्य सामग्री

चिप्स की मशीनरी

चिप्स बनाने की सबसे छोटी मशीन की क़ीमत रु २०,०००  से लेकर १०,००,००० से  अधिक है. आप चाहें तो इससे अधिक कीमत की मशीन भी खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

चिप्स कैसे बनाये

चिप्स बनाना सीखने के लिए आप उसका अनुभव ले सकते है और उसके बारे मैं यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हो

आलू चिप्स व्यवसाय की पूरी जानकारी यहाँ है 

Light Yellow Arrow